बरसात और ओलावृष्टि से भारी नुकसान, किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 09:04 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को रुक-रुक कर कई हिस्सों में हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई। दरअसल किसानों की तैयार होने की कगार पर खड़ी सरसों और गेहूं की फसल पर आसमान से बरसी आफत ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी।
आकलन कराकर किसानों को मुआवजा दे सरकारः नरेश टिकैत
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसलों के नुकसान पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी सरकार से मांग की है कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका आकलन कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। नरेश टिकैत की माने तो आलू किसान के साथ-साथ गेहूं और सरसों के किसानों का 20 परसेंट से ज्यादा इस ओलावृष्टि और बरसात से नुकसान हुआ है । अगर आगे यह बरसात जारी रही तो किसानों की कमर टूट जाएगी। आपको बता दें मुजफ्फरनगर में बरवाला, मुबारकपुर, निजामपुर, पूरा सहित कई गाँवो में बरसात के साथ-साथ आज ओलावृष्टि हुई जिसमें किसानों की सरसों और गेहूं की फसलों का काफी नुकसान हुआ है।
भारी बरसात से गेहूं की फसल गिरी
वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के चरथावल इलाके में भी भारी बरसात के कारण किसानों की गेहूं की फसल लोटपोट दिखाई दी। कटने की कगार पर पहुंची गेहूं की फसल से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
विकास शर्मा ने की प्रशासन और शासन से उचित मुआवजे की मांग भी की
भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा ने भी जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कई किसानों के गेहूं के खेतों में बरसात का कहर देखने को मिला है। जिसमें फसल पूरी तरह लेटी हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए प्रशासन और शासन से उचित मुआवजे की मांग भी की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल