UP के कई जिलों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि; CM Yogi ने दिए राहत कार्य संचालित करने के निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 08:48 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में बदलाव आ गया। कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे जन जीवन काफी प्रभावित हो गया। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर शनिवार को संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।

'प्रभावित इलाकों में चलाएं युद्ध स्तर पर राहत कार्य'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का युद्ध स्तर पर आकलन करते हुए शासन को जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इन जिलों में हुई दो दिन ओलावृष्टि 
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विगत दो दिनों में ओलावृष्टि तथा वर्षा हुई है। इन जिलों में अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, हापुड़, लखीमपुरखीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सम्भल तथा गाजियाबाद शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static