यूपी में 18 जुलाई तक होगी भारी बारिश, कई जिलों में बढ़ा बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 10:27 AM (IST)

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में भी राज्य में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। नदियां पूरी तरह उफान पर है, जिससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। कई जिले ऐसे है जहां कभी भी  बाढ़ आ सकती है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 18 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मानसून की एंट्री के साथ ही राज्य में बारिश शुरू हो गई। तब से लेकर अब तक यूपी के सभी जिलों में भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

PunjabKesari

इन जिलों में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) में सबसे ज्यादा 26 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा कैसरगंज (बहराइच) में 21 सेंटीमीटर, रामनगर (बाराबंकी) में 15, हैदरगढ़ (बाराबंकी) में 14, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) में 13, फतेहपुर (बाराबंकी) में 12, कर्नलगंज (गोंडा) में 11, कन्नौज में नौ, घोरावल (सोनभद्र) और चांदपुर (बिजनौर) में सात-सात, कन्नौज, बाराबंकी, बिलारी (मुरादाबाद) और नौगांवा सादात (अमरोहा) में छह-छह सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

PunjabKesari

इन जिलों में बढ़ा बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजबाद और इटावा में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। इन इलाकों में जलभराव हो गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। जहां पर कभी भी बाढ़ आ सकती है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर पहले से ही बाढ़ से प्रभावित है और लगभग 2000 लोग बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे हैं। इन जिलों में बढ़ रहे बाढ़ के खतरे को देखकर प्रशासन ने राहत कार्य के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static