‘Hello मैं MP सरकार का ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं…’ खुद को प्रद्युम्न सिंह तोमर बताकर इटावा SSP पर दबाव बनाने वाला फर्जी अभियुक्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 04:21 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के रूप में प्रस्तुत कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहा था। अभियुक्त ने Truecaller एप पर मंत्री के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी प्रोफाइल बनाई और इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के CUG नंबर पर कॉल कर सहसों थाने में दर्ज मुकदमे (मु0अ0सं0 33/25) में पैरवी कर रहा था।
PunjabKesari
हल्का प्रभारी को हटाने का बनाया था दबाव
इतना ही नहीं, आरोपी ने हल्का प्रभारी को हटवाने का भी दबाव बनाया। जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा (मु0अ0सं0 144/25 धारा 319(2)/318(4) ( बीएनएस) दर्ज किया गया और अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त अंकित सिंह परिहार (28 वर्ष) को लॉयन सफारी के पास से गिरफ्तार किया गया।
PunjabKesari
ग्वालियर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ की थी कार्रवाई
पूछताछ में अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल मिला, जिसमें कई आधार कार्ड और दस्तावेज पाए गए। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि वर्ष 2018-19 में उसने ग्वालियर (मप्र) में पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर फोटो डाली थी, जिस पर मामला दर्ज है। वहीं अभियुक्त पर वर्ष 2016 में इटावा में आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत पाया गया।
PunjabKesari
एसएसपी ने जनता से की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है कि अगर किसी भी तरीके से आपको ठगी का शिकार बनाया जा रहा हो या फिर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति लोगों को ठगने का काम कर रहा है। तो उसके बारे में आप हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static