''मतांतरण करने से खूब रुपया मिलेगा...तुम ईसाई बन जाओ'', लालच देकर बनाया जा रहा धर्म बदले का दबाव, शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 10:46 AM (IST)

बिजनौर: यूपी के बिजनौर से एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां पर रुपयों का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। एक ग्रामीण ने शिकायत दर्ज कराते हए आरोप लगाया है कि उस पर भी पैसे का लालच देकर धर्म बदले का दबाव बनाया जा रहा है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर कार्रवाई करने की बात की है। 

'तुम ईसाई बन जाओ...'
जानकारी के मुताबिक, गांव रसूलपुर के निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नजीबाबाद निवासी एक सरकारी स्कूल के अध्यापक मतांतरण कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए रुपये का लालच देते है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी उसे मिला और उससे हालचाल जाना। इसके बाद उसने कहा कि ''तुम्हारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। तुम ईसाई बन जाओ, खूब रुपया मिलेगा। तुम्हारी हर तरह की मदद की जाएगी।''

आरोपी के रिश्तेदारों ने भी बनाया दबाव 
अपनी दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी का ये प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। साथ ही इस बात की शिकायत आरोपी के रिश्तेदार जो कि गांव में ही रहते है, उनसे कर दी। लेकिन, उन्होंने उल्टा उस पर ही दबाव बनाया। रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने भी मतांतरण कर लिया है और गांव के कई लोगों का मतांतरण भी कराया है। इससे काफी लाभ होता है, रुपये मिलते है और हर तरह की मदद मिलती है। तुम भी धर्म बदल लो। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static