हेमा मालिनी ने काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, बाबा से मांगा आशीर्वाद

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:39 AM (IST)

वाराणसी: मशहूर अभिनेत्री एवं मथुरा से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद हेमा मालिनी रविवार वाराणसी पहुंची। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मां गंगा पर आधारित नाटिका की सफलता की कामना के साथ बाबा से आशीर्वाद लेने यहां आईं हैं। वह मां गंगा पर आधारित एक विशेष नृत्य नाटिका तैयार कर रही हैं और उसकी प्रतुति अगले माह जनवरी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान करेंगी। 

इस विशेष नाटिका की प्रतुति पहली बार प्राचीन धार्मिक एवं संस्कृतिक नगरी वाराणसी में की जाएगी। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और फिर नौका विहार किया। ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से इस मशहूर अभिनेत्री ने इससे पहले शनिवार रात यहां कैंथी स्थित गंगा-गोमती संगम तट पर दो दिसवीय मार्कंडेय महादेव महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका ‘दुर्गा’ की शानदार प्रतुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। करीब 70 साल की अभिनेत्री ने अपनी खास भाव भंगिमा से हजारों दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर लिया। महोत्सव का अयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (प्रयागराज) की ओर से किया गया। 

 

Ruby