स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 01:52 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात हैं। नेपाल से भारत को जोड़ने वाली सीमा खुली होने की वजह से यहां से लगातार घुसपैठ की आंशका बनी रहती है, यही वजह है कि महराजगंज जिले से लगी सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः स्कूल के सीनियर छात्रों ने 9वीं की छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

सीमा पर SSB जवान लगातार कर रहे गश्त
सीमा पर सीसीटीवी से सादे लिबास में भी जवान आने और जाने वालों पर नजर रख रहे है। महराजगंज जनपद से सटे इंडो-नेपाल सीमा के सभी थानों को अलर्ट के साथ पुलिस ने पेट्रोलिंग बढा दी है। भारत से नेपाल जाने वालों या नेपाल से भारत आने वाले हर एक व्यक्ति और गाड़ियों की सघनता के साथ तलाशी की जा रही है। महराजगंज जिले से लगी भारत नेपाल-सीमा पर सीमा पार से आने वालो की गहनता से जांच की जा रही है। सीमा पर एसएसबी जवान लगातार गश्त कर रहे है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस: सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, विकास दुबे के भतीजे अमर का एनकाउंटर करने वाले भी शामिल

CCTV के जरिए रखी जा रही चप्पे-चप्पे पर नजर
बीते दिनों मादक पदार्थों के बड़े मामले सामने आने के बाद अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं चाहती है। इसके लिए अब सीमा पर जवान सीसीटीवी और खुफिया टीम के जरिए सीमा पार से आने वालों पर नजर रख रहे हैं। देश विरोधी गतिविधियों को कैसे रोका जाए, इसको लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक खाका तैयार किया है। सोनौली सीमा पर ही नहीं बल्कि जिले से लगी पूरे सीमा पर चौकसी तेज कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static