महाकुंभ-2025 को लेकर हाई अलर्ट: डीआईजी रेंज झांसी ने देर रात किए बॉर्डर चेक

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:50 PM (IST)

झांसी (शहजाद खान) : प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होना है। पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। महाकुंभ 2025 को देखते हुए झांसी जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर रखा है, जिसको लेकर चिरगांव थाना क्षेत्र के UP-MP बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखने और जाचने के लिए खुद झांसी रेंज के डीआईजी केशव कुमार चौधरी गुरुवार की देर रात्रि चिरगांव थाना क्षेत्र में पहुंचे और प्रभारी चिरगांव तुलसीराम पांडे सहित सभी पुलिस के जवानों को दिशा निर्देश दिए हैं।

डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने महाकुंभ 2025 को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों और बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। झांसी रेंज के डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि UP-MP सीमा पर तैनात सभी एजेंसियां पूरी तरह चौकस है। इसके अलावा आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है की महाकुंभ 2025 को लेकर इस तरह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, क्योंकि महाकुंभ 2025 आस्था और सुरक्षा का संगम है। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है, जिसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं, इसलिए सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। उत्तर प्रदेश पुलिस इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बार्डर क्षेत्र में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाकर पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि महाकुंभ 2025 शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो। बता दें की महाकुंभ 2025 को लेकर डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अंतरराज्यीय बॉर्डर और सभी जनपदों की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static