Ghazipur News: अफजाल अंसारी की सांसदी रहेगी या जाएगी? गैंगस्टर मामले में हाई कोर्ट आज सुनाएगा सपा सांसद पर फैसला
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 10:00 AM (IST)
(मोहम्मद आरिफ)Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिका पर सोमवार यानी आज (29 जुलाई) दोपहर करीब एक बजे फैसला सुनाएगा। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। इसी बीच अफजाल अंसारी का एक मार्मिक ऑडियो संदेश वायरल हो रहा है जिसमें वो मुस्लिम समाज के लोगों को अल्लाह से दुआ करने की अपील कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच इस मामले में फैसला सुनाएगी। अफजाल अंसारी ने 4 साल की सजा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी और अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अफजाल अंसारी की ओर से पक्ष रखा था। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव और कृष्णानंद राय के वकील सुदिष्ट सिंह ने पक्ष रखा था।
साल 2004 में पहली बार सांसद बने थे अफजाल अंसारी
आपको बता दें कि अफजाल अंसारी सबसे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से सांसद बने, लेकिन 29 नवंबर 2005 को भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो गई और दिसम्बर 2005 को अफजाल अंसारी को साजिश रचने के आरोप में जेल जाना पड़ा।