तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने घोड़ा गाड़ी को मारी टक्कर: हादसे में बेजुबान की मौत, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:38 PM (IST)

बागपत ( विवेक कौशिक): उत्तर प्रदेश के बागपत जिले बागपत जिले में NH 709 बी दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक बेजुबान घोड़े की भी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया जिसमें साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पहले घोडा गाड़ी को टक्कर मारी फिर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी जिससे पास में खड़े दर्जन भर लोग घायल हो जबकि कार में सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गौरीपुर मोड़ पर हुआ।  जहां से कार बागपत की ओर आ रही थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह घोड़ा गाड़ी को टक्कर मारते हुए  सीधे ट्रक में घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। जिसमे कार में सवार लोग घायल हो गए।  इस हादसे में एक बेजुबान घोड़े की भी मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने के साथ-साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि हादसे में बेजुबान जानवर की मौत के उसके शव को विधिक कार्रवाई के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- Ghazipur: अधेड़ ने की नाबालिग से दरिंदगी, गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा; पुलिस से भी की धक्का-मुक्की

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक नाबालिग से हैवानियत करने की वारदात सामने आई है। यहां पर कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक किशोरी से 52 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने किशोरी के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुकान में बनी पटरी पर छिपा दिया। आरोपी ने किशोरी को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। जब इस घटना की जानकारी होने पर लोग वहां पहुंच गए। करीब 500 लोगों ने दुकान का घेराव कर लिया। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static