हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हत्या, गोली मारकर हमला... इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:06 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के  कटघर थाना क्षेत्र में हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने कमल चौहान को कई गोलियां मार दीं और गोली मारकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल रहा। स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच के अनुसार, यह हत्या किसी पूर्व विवाद या राजनीतिक रंजिश से संबंधित हो सकती है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

कटघर थाना क्षेत्र की यह घटना इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है और पुलिस लगातार सुराग जुटाकर दोषियों को पकड़ने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static