स्वामी चिन्मायनंद के आश्रम में मनाया गया उनका जन्मदिन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:34 PM (IST)

शाहजहांपुरः स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में उनके जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया, जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आने वालों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया। साथ ही हिंदू युवा वाहिनी ने 10 महिलाओं समेत 300 कारसेवकों को सम्मानित किया।

मुमुक्षु आश्रम सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को स्वामी चिन्मयानंद के जन्मदिन के दिन उनसे आशीर्वाद लेने और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में लोग आश्रम पहुंचे। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में विधि छात्रा यौन शोषण एवं रंगदारी मामले में एसआईटी द्वारा आरोपी बनाए गए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि मुमुक्षु आश्रम परिसर में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राम जन्मभूमि मामले में कार सेवा करने वाली 10 महिलाओं समेत 300 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चिन्मयानंद भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर उनके कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static