UP कोर्ट का ऐतिहासिक फैसलाः 20 दिनों में रेप केस की हुई सुनवाई, उम्रकैद
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 04:38 PM (IST)

लखनऊः यूपी के प्रतापगढ़ कोर्ट ने रेप केस के मामले को 20 दिन में पूरा कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है।जहां एक 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के मामले में प्रतापगढ़ स्थित पॉक्सो कोर्ट ने 20 दिनों में सुनवाई पूरी कर, रेपिस्ट को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। बता दें कि आरोपी ने घर में घुसकर रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस और कोर्ट ने तत्परता दिखाते हुए, तकरीबन 20 दिनों में ही आरोपी को हिरासत में लेकर ता ऊमर कारावास की सजा सुना दी है।
बता दें कि पॉक्सो कोर्ट ने शुक्रवार को रेप के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। दरअसल 10 जून 2022 को रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक व्यक्ति राजकुमार मौर्य ने 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके भाई को बंधक बना कर मासूम के साथ रेप किया था।
वही एस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे प्रतापगढ़ के पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। जहां विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज पंकज श्रीवास्तव ने दोषी को मौत तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोषी पर 31 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जिसे पीड़िता के परिजनों को दिया जाएगा।