बरेली में हिस्ट्रीशीटर को गोली मार की हत्या, थाने के पास हुई घटना, एक आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 03:24 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में थाना प्रेमनगर थाने से चंद कदम दूरी पर एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मोटर साइकिल पर सवार तीन हमलावर ने तमंचों से आठ फायर कर मौके से फरार हो गये थे। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश करने लगी। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अजय के खिलाफ है कई मामले दर्ज
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि(26) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। अजय पर अलग थानों में कई प्राथमिकी दर्ज है। उसकी हत्या के एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है। उन्होंने बताया बताया कि आपसी रंजिश लेकर घटना हुई है। जाटवपुरा मोहल्ला निवासी अजय वाल्मीकि (26) शनिवार शाम सात बजे दोस्त लकी के घर गया था।
यह भी पढ़ेंः बाढ़ प्रभावित नोएडा और दिल्ली में जानवरों को बचाने के लिए आगे आए गैर सरकारी संगठन
फायरिंग कर मौके से फरार हो गए हमलावर
परिजनों के अनुसार शनिवार साढ़े आठ बजे मोटर साइकिल से अजय वाल्मीकि और लकी दोनों डीडीपुरम में एक अन्य दोस्त के घर मिलने जा रहे थे। प्रेमनगर थाने के पास पहुँचते ही दूसरी मोटरसाइकिल से आए, विनय, राहुल और नितिन ने अजय वाल्मीकि की मोटर साइकिल को रोक लिया। अजय कुछ समझ पाता, इससे पहले तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी, लकी थाने की और दौड़ा, उसकी आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मदद को आए। इस बीच दो हमलावर फरार हो गए, जबकि विनय को पुलिस ने पकड़ लिया गया। अजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।