महंगाई की मार: अब गरीबों की पहुंच से दूर हुआ गेहूं, जानिए कितने रुपये किलो मिल रहा आटा

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 06:26 PM (IST)

लखनऊ:  देश में महंगाई (Inflation) की मार से आम जनता बुरी तरह त्रस्त है। तेल-सब्जियों से लेकर खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा वृद्धि ने रसोई का बजट गड़बड़ागया है। गेहूं की नई फसल बाजार में आने में अभी तीन महीने से ज्यादा वक्त बचा है और गेहूं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। सरकारी राशन की दुकानों से मिलने राशन पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए तो गेहूं पिछले कई महीनों से मिला ही नहीं। कोटे से सिर्फ चावल ही वितरित हुआ। इसके चलते हालात यह हो गए हैं कि चावल को पिसवाकर, उसी के आटे से बनी रोटी से पेट भरा जा रहा है। यानि, चावल के साथ ही रोटी भी चावल की। बाजार में गेहूं की  कीमत 26 सौ रुपये प्रति क्विंटल है। अपना गेहूं चक्की पर पिसवाने पर तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से चुकाना होता है पर चक्कियों पर आटा 32 रुपये किलो बिक रहा है। परचून की दुकानों पर तो यह कीमत 34 रुपये किलो की दर से वसूली जा रही है। सरकारी राशन की दुकानों से राशन उठाने वाले तमाम राशनकार्ड धारक ऐसे बताए जाते हैं जो सरकारी दुकान से राशन उठाकर चक्कियों पर बेच दे रहे हैं। चक्की मालिक इसमें भी कमाई कर रहे हैं।

PunjabKesari

32 रुपये किलो बाजार में बिक रहा मिलावटी आटा
ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं महंगा होने की वजह से कुछ चक्की मालिक मिलावट कर रहे हैं। दस से 20 फीसदी कोटे का चावल गेहूं के साथ पीसकर 32 किलो की दर से बेच रहे है, जबकि राशनकार्ड धारकों से वह चावल महज 17 रुपये किलो की दर से खरीदा जाता है। इस महीने भी तुलनात्मक रूप से सरकारी दुकानों पर गेहूं कम भेजा गया है। ऐसे में आम आदमी को रोटी के लिए चावल के आटे पर ही निर्भर रहना पड़ा रहा है, वह बाजार में मिलने वाला आटा भी मिलावटी आ रहा है।

PunjabKesari

गेहूं के दाम में उछाल, आगे भी होगी बढ़ोत्तरी
गेहूं के दामों में आए उछाल के बारे में किसानों ने बताया कि बीते साल फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सरकारी मूल्य से करीब चार सौ अधिक मूल्य पर गेहूं खरीदे थे, इसी वजह से गेहूं क्रय केंद्र निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए। इस बार गेहूं का सरकारी मूल्य कुछ न कुछ बढ़ाएगा पर किसानों को घर बैठे, वो भी नकद मूल्य बिना किसी अतिरिक्त श्रम के मिल जाने का चस्का लग गया है सो यह मानना गलत नहीं होगा कि गेहूं के बाजार मूल्य में आगे बढ़ोत्तरी होगी ही होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static