पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय का निर्देश, सभी राज्य लगाए हवाई हमले वाले सायरन

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:19 PM (IST)

यूपी डेक्स: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों से सात मई को ‘मॉक ड्रिल' आयोजित करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।



हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन लगाए
सूत्रों ने बताया कि ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है।अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट' के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करने एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं।

पहलगाम आतंकवादी हमले बाद पीएम ने दी है चेतावनी
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा अपने विकल्पों पर विचार करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों सहित कई उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। मोदी ने हमले को अंजाम देने वालों और साजिश करने वालों का ‘‘दुनिया के आखिरी छोर तक पीछा करने'' और ‘‘उनकी कल्पना से भी'' ज्यादा कठोर सजा देने का संकल्प जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static