‘हर समस्या का होगा समाधान…’, CM Yogi ने लगाया जनता दर्शन, एक-एक कर सुनी 150 लोगों की फरियाद, जमीन हड़पने वालों को जेल भेजने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 01:17 PM (IST)

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन' के दौरान विभिन्न जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने इस दौरान कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार का संकल्प है। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि बिना भेदभाव सबको न्याय मिले। 

उन्होंने कहा कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, जरूरतमंदों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो, जमीन कब्जाने वाले भू माफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन' कार्यक्रम के दौरान करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए कई लोगों से कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज के लिए तुरंत धन उपलब्ध कराए। 

यह भी पढ़ें : दादा के साथ खेत गई मासूम: UP में 3 साल की बच्ची का Nu*de शव मिला, सिर के बाल चमड़ी समेत उधड़े, पैर से मांस गायब; मंजर देख हर कोई सिहरा 

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शिवाला कलां क्षेत्र में घर से लापता हुई तीन साल की बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत से मिला है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। चांदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि शिवाला कलां थाना क्षेत्र के भैंसा गांव की रहने वाली बच्ची हिमानी मंगलवार दोपहर घर से लापता हो गई थी और बुधवार को घर से लगभग एक किलोमीटर दूर गेंहू के खेत में हिमानी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया ..... पढ़ें पूरी खबर ....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static