प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार ट्रक ने कुचला, घर में मची चीखपुकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:27 PM (IST)

प्रयागराज ( सैयद आकिब रजा ): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में नए यमुना पुल के पास निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस के पास एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मजदूर और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

डंपर बैक करते समय हुआ हादसा 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबितक नैनी कोतवाली क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन चौराहे के समीप निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस में बुधवार भोर में एक डंपर पर बालू लाद कर उतारने के लिए चालक लेकर पहुंचा हुआ था। कुछ लोग निर्माणाधीन पावर हाउस की जमीन पर अंधेरे में सो रहे थे। चालक द्वारा डंपर बैक करते समय सो रहे सभी के ऊपर से गुजर गई। जिससे मौके पर ही शंकरगढ़ के रहने वाले छोटे लाल (40) और उनके क्रमशः 14 व 10 वर्षीय पुत्र सहित 15 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई।

चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जबकि चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिए। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static