उद्यान विभाग मंत्री दारा सिंह चौहान ने शेर के दो बाड़ो का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 10:04 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उद्यान विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान ने शेर के बाड़ो का उद्घाटन किया। लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उधान में आधुनिक तकनीक पर बने बाड़ो में हीटर व लाइट की व्यवस्था की गई। उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार वन जीवों की रक्षा के लिए प्रयासरत है। उस दिशा में काम
चल रहा है।
आपको बता दें कि मीडिया से बात करते हुए वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन्य जीव के प्रेमी हैं। सरकार वन्य जीवों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। आज कई बाड़ो का उद्घाटन हुआ है। यहां के डायरेक्टर और स्टाफ को मैं बधाई देता हूं ।

वहीं मंत्री ने बताया कि जो यहां से इनकम हो रही उन्हीं पैसो में से पैसा निकालकर नए बाड़ो का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में जितने भी ज़ू और वन संरक्षित पार्क है उनको हाईटेक बनाने का काम किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि समय से यूपी को भी अन्य प्रदेशों के मुकाबले पर्यटन के क्षेत्र में अलग स्थान निश्चित रूप से  मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static