अस्पताल की लापरवाही या अपराध? कुत्तों ने नोंचा मासूम का शव, देखकर कांप उठी इंसानियत!
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 08:24 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार शाम दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। थाना एत्माद्दौला के यमुना पार क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-2 के ई ब्लॉक में नाली के अंदर नवजात शिशु का शव पड़ा मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए। भयावह बात यह थी कि आवारा कुत्ते उस मासूम के शव को नोंच-नोंच कर खा रहे थे।
नवजात शिशु के शव से दोनों पैर और एक हाथ गायब
स्थानीय लोगों के मुताबिक नवजात का नाल तक नहीं कटा था, जिससे साफ जाहिर था कि बच्चे का जन्म हाल ही में हुआ था। करीब शाम पांच बजे कॉलोनी के लोग रोजाना की तरह आ-जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने देखा कि कुत्तों का झुंड नाली के पास कुछ खा रहा है। पास जाकर देखने पर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। वह शव एक नवजात शिशु का था। शव से दोनों पैर और एक हाथ गायब था।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर नुनिहाई चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिशु के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नवजात एक या दो दिन का ही था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कुछ निजी अस्पतालों में भ्रूण हत्या और अवैध गर्भपात जैसी घटनाएं जारी हैं। लोगों का कहना है कि संभवतः किसी अस्पताल ने ही नवजात का शव नाली में फेंक दिया होगा
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अस्पतालों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद जो साच्क्ष सामने आएंगे उसके अधार पर कार्रवाई करेगी। वहीं लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। इससे पहले भी आंवलखेड़ा, कुमरगढ़, और बाह ब्लॉक क्षेत्रों में कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।