Tej Pratap Yadav मामले पर Hotel Manager ने किया चौंकाने वाला खुलासा, नहीं हुई थी पेमेंट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 10:08 PM (IST)

वाराणसी के कैंट इलाके में 7 अप्रैल की देर रात बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर खबर आई की एक होटल के कमरे से तेज प्रताप यादव का सामान बाहर निकाल दिया गया... इसको लेकर तेज प्रताप यादव के लोगों ने संबधित सिगरा थाने में लिखीत तहरीर भी दी थी... इसमे कहा गया था कि बिहार सरकार के मंत्री से दुरव्यवहार और सुरक्षा में सेंध मारी की गई है... लेकिन इसी बीच होटल मैनेजर ने चौंकाने वाला खुलासा किया... होटल मैनेजर ने कहा कि उन्होंने कमरे की पैमेंट नहीं की थी.... और चाभी भी अपने साथ लेकर चले गए... इस मामले में वाराणसी की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है... सुनिए होटल के मैनेजर ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए क्या कुछ कहा...

होटल मैनेजर के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है.... क्योंकि इतने बड़े मंत्री और नेता के बेटे होने के बावजूद अगर होटल का पेमेंट न करें तो लोगों को हैरानी तो होगी ही... वैसे होटल मैनेजर के खुलासे में कितना दम है... ये अभी कहना थोड़ा मुश्किल है.... वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है... देखना होगा की आने वाले वक्त में ये मामला और कितना बड़ा होता है...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static