दिल्ली में भीषण धमाका.... अमरोहा में मातम! कमाने गया था अशोक, अब ताबूत में लौटा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:46 AM (IST)
Amroha News: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर सोमवार की शाम अचानक चीख-पुकार, अफरा-तफरी और बारूद की गंध ने सबको दहला दिया। करीब 6 बजकर 52 मिनट पर ऐसा धमाका हुआ कि पलभर में पूरा इलाका दहशत के साए में आ गया। गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, इमारतों की दीवारें हिल गईं और लोगों के दिलों में डर की लहर दौड़ गई। इस भीषण विस्फोट ने ना सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश तक मातम फैला दिया, क्योंकि इस हादसे में यूपी के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है…इन्हीं में से एक हैं अमरोहा के अशोक कुमार, जो दिल्ली में रहकर ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस कंडक्टर का काम करते थे। घर से कमाने निकले थे, लेकिन अब ताबूत में लौटे हैं अशोक की मौत की खबर ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। रोते-बिलखते परिजन और सन्नाटा पसरा गांव, ये मंजर किसी के भी दिल को झकझोर देने के लिए काफी है।
बता दें कि अशोक की मौत की जानकारी उनके परिजनों को टीवी चैनल के जरिए हुई। इसके बाद अमरोहा पुलिस ने मृतक के गांव में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। जिससे गांव में गम का माहौल बन गया। परिजनों के मुताबिक अशोक की उम्र 34 साल थी। अशोक दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस कंडक्टर का काम किया करते थे। अशोक दिल्ली में किराए के मकान में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता थे। हसनपुर थाना इलाके के मंगरौला गांव के रहने वाले अशोक के पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई थी. फिलहाल गांव में एक बूढ़ी मां और परिवार के सदस्य रहते हैं।
खैर, दिल्ली के दिल दहलाने वाले इस धमाके ने कई घरों के चिराग बुझा दिए… किसी की मां का सहारा छिन गया, किसी बच्चे का पिता… अमरोहा के मंगरौला गांव में अब सिर्फ यादें और मातम का सन्नाटा है। अशोक की मां की आंखों में अब सिर्फ सवाल हैं — आखिर उनके बेटे का क्या कसूर था? दिल्ली के इस दर्दनाक हादसे ने फिर एक बार सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक निर्दोष लोग आतंक और हिंसा की भेंट चढ़ते रहेंगे।

