बरेली में लगी भीषण आग, 25 दुकानों संग करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 08:00 AM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में कुमार टाकीज के पास बने फर्नीचर मार्किट में आज आग का तांडव देखने को मिला। भयंकर आग लगने की वजह से कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं। आग को बुझाने के लिए फायर विभाग की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। वहीं पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है की आग शार्ट शर्किट से लगी है।

बता दें कि मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कुमार टाकीज के पास की है, जहां पर फर्नीचर का बड़ा बाजार है। बताया जा रहा है की रात करीब 8 बजे अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपने में समा लिया।

मौके पर मौजूद व्यापारी ने बताया की करीब 22 दुकानों और गोदाम में आग लगी है। जिसमें करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया है। आग की खबर जैसे ही व्यापारियों को लगी तो वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। क्योंकि जिस जगह आग लगी है वहां पर लोगों के घर भी है जिस वजह से वहां और अधिक दहशत फैल गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static