यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल-डेकर बस में लगी भीषण आग, 60 यात्रियों की हलक में आई जान! धूं-धूं कर जली चलती गाड़ी
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 12:29 PM (IST)
मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक डबल-डेकर बस में आग लगने के बाद 60 से ज़्यादा यात्री बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे राया थाना क्षेत्र में आगरा-नोएडा मार्ग पर माइल स्टोन 110 के पास हुई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी किशन लाल ने बताया कि बांदा से दिल्ली जा रही बस में पिछले टायर का ब्रेक जाम होने के बाद आग लग गई।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा! ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 बच्चों की मौके पर मौत, रूह कंपा देगा दुर्घटना का दृश्य.... भीषण एक्सीडेंट ने सभी को झकझोरा
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़िया लगाई गईं और आग पर काबू पाने में एक घंटे से थोड़ा ज़्यादा समय लगा। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ और यात्रियों को बाद में वैकल्पिक व्यवस्था करके उनके गंतव्य तक भेजा गया।
लखनऊ : इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस-2026 को जनोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जनपद की सक्रिय सहभागिता, सांस्कृतिक विविधता और विकास यात्रा प्रदर्शित की जाएगी। 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में उत्तर प्रदेश की संस्कृति, शिल्प, व्यंजन और विकास की उपलब्धियों को जनभागीदारी के माध्यम से एक ही मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, "यह केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान, उपलब्धियों और संभावनाओं को जनसहयोग के साथ प्रदर्शित करने का अवसर है ..... पढ़ें पूरी खबर ....

