इंसानियत शर्मसार: मिट्टी के ढेर से आई रोने की आवाज, ग्रामीणों ने देखा तो जिंदा दफन थी 15 दिन की नवजात… मां-बाप फरार; लोगों में आक्रोश
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:19 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। जैतीपुर थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची को उसके ही माता-पिता ने जिंदा मिट्टी में दफना दिया। संयोगवश, वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने बच्ची की हल्की रोने की आवाज सुनी, जिससे वे सतर्क हुए। जब मिट्टी हटाकर देखा गया, तो सब हैरान रह गए—15 दिन की एक मासूम बच्ची ज़िंदा दबी हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची का घायल हाथ हिलता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची मिट्टी के ढेर में दबी हुई है और हल्की आवाज में रो रही है। लोगों की सजगता और संवेदनशीलता ने इस मासूम की जान बचा ली।
माता-पिता फरार, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्ची को दफनाने में उसके माता-पिता का हाथ है, जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिशें दे रही है। क्षेत्र में इस अमानवीय घटना को लेकर भारी आक्रोश है, और लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल में मासूम का इलाज जारी
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बच्ची को समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग और बाल कल्याण विभाग को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।