इंसानियत शर्मसार! पहले बेरहमी से विवाहिता को पीट पीटकर की हत्या,... शव को सड़क किनारे फेंका
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:45 PM (IST)
गोंडा (ओम चन्द शर्मा): उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा तुलसीपुर मांझा से इस वक्त एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां दहेज लोभियों ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जहां पर एक विवाहिता की पीट पीटकर हत्या कर दी उसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मामला ग्राम सभा तुलसीपुर मांझा पूरे का है जहां पर अर्जुन के निवासी राम टहल यादव की बेटी सुषमा की शादी 13 फरवरी 2023 को इसी गांव के मुकेश यादव पुत्र स्वर्गीय शिवाकांत यादव के साथ हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ दिन तो ठीक चले, लेकिन फिर ससुराल वालों का असली चेहरा सामने आने लगा। परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष आए दिन सुषमा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। और इसी प्रताड़ना ने अब उसकी जान ले ली।
बताया जा रहा है कि मुकेश अपनी पत्नी सुषमा को बाजार ले गया था। लेकिन बाजार से लौटते वक्त नई बस्ती फार्म नंबर 1 के पास सुषमा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि इस हत्या में मुकेश, उसकी मां, मौसा तिलक राम उर्फ तिलंगा और उसकी बहन रेनू शामिल थे। हत्या के बाद आरोपी शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गए। जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो उन्होंने तत्काल सुषमा के मायके वालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुषमा के पिता राम टहल यादव और परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई वीर प्रताप यादव ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने दहेज उत्पीड़न और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

