शारीरिक अपंगता से आहत युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 05:34 PM (IST)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में शारीरिक अपंगता से आजिज आकर एक युवा उद्यमी ने सोमवार जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि कुलपहाड़ कस्बे के सतियन पूरा निवासी युवक भुवनेश कुमार साहू (28) दो वर्ष पहले कार दुर्घटना में अपंगता का शिकार हो गया था। घटना में रीढ़ की हड्डी टूट जाने से कमर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते वह घर के निकट स्थित बेकरी की फैक्ट्री में बिस्तर पर ही पड़ा रहता था। परिजनों के मुताबिक, भुवनेश ने रात में जहरीला पदार्थ खाया। सुबह काफी देर तक उसके कमरे के दरवाजे न खुलने पर कर्मचारियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें....
- मथुरा: इस गांव की महिलाएं क्यों चाह कर भी नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, क्या है सती का श्राप
'युवा उद्यमी के रूप में जिले में बनाई थी अपनी विशेष पहचान'
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लिया है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भुवनेश के खुदकुशी करने पर नगर के व्यापारियों ने संवेदना व्यक्त करते हुए उसके सम्मान में बाजार बंद रखा। युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि भुवनेश ने युवा उद्यमी के रूप में जिले में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। तीन वर्ष पहले उसने नगर में बेकरी उद्योग स्थापित करके बेरोजगार युवाओं को नई दिशा दी थी। वह कस्बे के युवाओं का रोल मॉडल था।

