पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा...अवैध संबंध का विरोध की, लेकिन पत्नी के साथ हो गया खेला, 15 साल की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:05 PM (IST)
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके विरोध पर पति ने भागकर प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली।
पीड़िता के अनुसार, ससुराल वालों ने उसे स्त्रीधन और तीन बेटियों सहित घर से निकाल दिया। लंबी जद्दोजहद और कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद, नंदोई और कथित प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का बयान
पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि उसकी 15 साल की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई। उनका विवाह जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था।
शादी में पिता कमल किशोर ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया। लेकिन ससुराल पहुंचते ही उत्पीड़न शुरू हो गया। उन्होंने भैंस और 50 हजार रुपये की दहेज मांग रखी। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने हत्या करने और पति की दूसरी शादी कराने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि पिता ने भैंस देकर कई बार अनुनय-विनय किया, लेकिन उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं लिया।
पुलिस की कार्रवाई
बिवांर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज़ कर रही है और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

