''तुम मेरे आदमी से बच्चा पैदा करो'', शर्त न मानने पर पत्नी ने ताना चाकू; पति ने नौकरानी का किया रेप

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:02 PM (IST)

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने बच्चे की चाहत में घर में काम करने वाली नौकरानी को बच्चे के बदले अजमेर में जमीन और फ्लैट देने का लालच दिया। दंपत्ति की शर्त न मानने पर पत्नी ने नौकरानी पर चाकू तान दिया और पति से दुष्कर्म कराया। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला गोरखपुर के शाहपुर का है। पीड़िता ने बताया कि किसी के माध्यम से नंबर लेकर आरोपी बृजपाल सिंह ने उसे कॉल की। आरोपी ने उसे बताया कि वो सुपरवाइजर है। घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है। घर पर रहकर खाना बनाने के बदले हर महीने उसे 10 हजार रुपये मिलेंगे। पीड़िता ने उसपर विश्वास कर लिया और फरवरी 2024 में शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर चली गई। वहां रहकर उसने काम शुरू कर दिया।  

बच्चे के बदले अजमेर में जमीन और फ्लैट का लालच
पीड़िता ने बताया कि काम करते कुछ ही दिन हुए थे कि एक रात शराब पीकर बृजपाल की पत्नी सोनिया उसके पास आई। सोनिया ने बताया कि उनकी शादी को सात साल हो गए हैं लेकिन अभी तक बच्चा नहीं हुआ। सोनिया ने आगे कहा कि तुम मेरे आदमी से एक बच्चा पैदा करोगी तो इसके बदले अजमेर में जमीन व फ्लैट तुम्हारे नाम कर दूंगी। सोनिया की शर्त से इन्कार करने पर उसने हमारे गले पर चाकू रख दिया। इसके बाद बृजपाल ने दुष्कर्म किया। जिसका सोनिया ने एक वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद दंपत्ति उसे ब्लैकमेल करते रहे। साथ ही बृजपाल कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से भागी और थाने पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई। 

वांछित दंपत्ति की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम घोषित 
कुशीनगर की पीड़िता ने शाहपुर थाने में 11 जून 2024 को बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया पर दुष्कर्म और मारने-पीटने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। पीड़िता की तहरीर पर शाहपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पति-पत्नी वहां से भाग निकले थे। शाहपुर थाने से वांछित चल रहे पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static