शौहर ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक: एक जोड़ी नए कपड़े की डिमांड पर आग बबूला हुआ पति, तोड़े सारे रिश्ते-नाते
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 01:43 PM (IST)
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की निवासी एक महिला ने अपने पति मेराज पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और 'तीन तलाक' देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि एक जोड़ी नए कपड़े की डिमांड पर पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे देकर छोड़ दिया है। जिसके बाद वह दर- दर न्याय के लिए भटक रही है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
पीड़ित महिला का निकाह साल 2021 में सुल्तानपुर के पुरानी बाजार सूरापुर के रहने वाले मेराज से हुआ था। शाहगंज के शाहपंजा मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता को पति और ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। वह उससे दहेज में गाड़ी और दो लाख रुपए नकद की मांग कर रहे थे।
ऐसे दिया तीन तलाक
मुंबई में काम कर रहे मेराज से जब पीड़ित महिला ने भतीजे के जरिए कपड़े भिजवाने की बात कही, तो वह आग बबूला हो गया। मेराज का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने पत्नी को पहले गालियां दीं। फिर फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया।