पत्नी को दोस्त संग होटल में देखकर कर भड़का पति, जमकर पीटा और कर दिया गंजा, फिर की पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:54 AM (IST)

बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की पिटाई करने के बाद उस्तरे से उसे गंजा कर दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। परिवार वालों ने फोन करके पुलिस बुला ली। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब जाकर महिला की जान बच पाई।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नगीना देहात के एक गांव में तीन बच्चों की मां पर प्रेम संबंध के संदेह में उसके पति ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पिटाई की। इसके बाद उस्तरे से उसे गंजा कर दिया, फिर पेट्रोल डाल आग लगाने लगा तो परिजनों ने महिला को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की फरियाद की। पुलिस ने आरोपी पति का शांति भंग के मामले में चालान कर दिया।
होटल में दोस्त संग देखा
आरोपी पति बाल काटने का काम करता है। उसने अपनी पत्नी को कुछ दिन पहले एक होटल से दोस्त के संग निकलते हुए देख लिया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। पिछले चार-पांच दिनों से इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। वो पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करने लगा। बुधवार रात महिला फोन पर बात कर रही थी जिसे देखकर वह भड़क गया। इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।