पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर 7 वर्षीय बेटे को लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 01:29 PM (IST)

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति अपने 7 साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस ने बताया कि गंगाघाट कोतवाली इलाके के मोहल्ला इंदिरा नगर में रात को पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर मकान मालकिन ने जाकर आवाज दी। अंदर से आवाज न आने पर उन्होंने दरवाजा खोल कर देखा। कमरे में किराएदार की पत्नी नीतू का शव पड़ा मिला।

पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि अजय पोरवाल पत्नी नीतू के साथ राम जानकी के घर पर किराए के मकान में रहता था। पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। फिलहाल आरोपी पति अजय पोरवाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static