ना नीला ड्रम, ना सांप... अब सूटकेस में मिली पति की लाश, रात के अंधेरे में मामी-भांजे ने बनाए संबंध, रोड़ा बने मामा को दी ऐसी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:29 PM (IST)

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां पति का शव ट्राली बैग में मिला है। पुलिस की छानबीन में इस मामले में भी पत्नी की बेवफाई और बोयफ़्रेंड का एंगल सामने आया है।
पत्नी ने अपने प्रेमी को दी थी नौशाद की सुपारी
बता दें कि जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में ट्रॉली बैग में अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुर कर दी थी। शव की पहचान मईल थाना क्षेत्र के निवासी नौशाद अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने सूटकेस पर लगे टैग से मृतक के पिता की पहचान की। जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। मृतक की पत्नी ने नौशाद की हत्या के लिए अपने ही प्रेमी को सुपारी दी थी।
हत्या की वजह जान पुलिस भी रह गई भौंचक्की
दोनों ने मिलकर नौशाद की हत्या की और फिर उसी के ट्राली बैग में भरकर शव को ठिकाने लगा दिया। हत्या की वजह सामने आने पर पुलिस भी भौंचक्की रह गई। पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति द्वारा रोड़ा बनने पर उसे मौत के घाट उतारा गया। फ़िलहाल आरोपी पत्नी पुलिस हिरासत में है। जबकि प्रेमी फरार है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
भांजे से थे पत्नी के अवैध संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, नौशाद सऊदी में काम करता था। एक सफ्ताह पहले ही वह लौट कर आया था। नौशाद के सऊदी में काम करने की वजह से ही उसकी आर्थिक स्थिती मजबूत हो गई थी। जिसके बाद उसने गांव से बाहर जमीन लेकर मकान बनवाया था। फिर वह वहीं रहने लगा था। उसकी पत्नी के अवैध संबंध भांजे से हो गए थे। इसकी जानकारी जब नौशाद को हुई तो पंचायत बुलाई गई। जिसमें फैसला हुआ कि नौशाद की पत्नी और भांजे एक दूसरे से नहीं मिलेंगे, लेकिन नौशाद के सऊदी जाते ही उसकी पत्नी का प्रेम फिर परवान चढ़ने लगा।
कातिल पत्नी तक ऐसे पहुंची पुलिस
नौशाद की हत्या के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने शव को उसी सूटकेस में भर दिया जिसे वह सऊदी से लेकर आया था। जल्दबाजी में टैग और कुछ कागजात सूटकेस में ही रह गए। जिसके आधार पर पुलिस गांव तक पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।