आपसी विवाद में पति ने उठाया खौफनाक कदम, कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 01:43 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के देईपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो आपसी विवाद में आरोपी ने पत्नी की हत्या की है। आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर के देइपुर ग्रामीण इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर देर शाम एक शख्स ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद में देइपुर निवासी अमृतलाल ने अपनी पत्नी चित्रा कुमारी (34) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना के बाद से फरार है। मामले की जांच की जा रही है।