''मैं जानती हूं...प्यार के लायक नहीं, पर तुम बिन जी न सकूंगी'', सुसाइड नोट लिखकर बिल्डिंग से कूदी छात्रा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:47 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सुसाइड नोट लिखकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बिजनेस मैनेजमेंट के भवन की पहली मंजिल से एक छात्रा कूद गई। जानकारी होने पर निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया और अन्य कर्मचारियों ने निजी एंबुलेंस से उसे हैलट में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी। छात्रा के पास से दो नोट बमारद हुए। एक पत्र उसके माता-पिता और दूसरा बॉयफ्रेंड के लिए है। पत्र से साफ है कि वह जिंदगी से निराश है, जिसकी वजह से उसने बिल्डिंग से छलांग लगा दी।  

'तुम बिन जी न सकूंगी...'
जानकारी के मुताबिक, दोनों पत्र से ये साफ लग रहा है कि वह डिप्रेशन में थी। वह जिंदगी से निराश है। उसे बॉयफ्रेंड से काफी उम्मीद थी, लेकिन कहीं कुछ तो हुआ, जिसके चलते उसका दिल टूट गया। लिखा है कि ''मैं प्यार के लायक नहीं, बदसूरत हूं,.. लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी। वहीं, माता-पिता को लिखे पत्र में उसने कहा कि वह दूसरे बच्चों की तरह नहीं बन पाई। बॉयफ्रेंड को लिखे पत्र में उसने लिखा कि वह खुश है कि तकदीर ने उससे मिलाया, जिस तरह के दोस्त का वह हमेशा से इंतजार कर रही थी। उससे मिलने के बाद जाना कि प्यार क्या होता है। इससे पहले तो वह मौत के इंतजार में जिंदगी काट रही थी। लिखा कि एक रात अचानक तुम आए और मैंने तुम्हें ईश्वर का भेजा दूत मानकर तुम्हारा हाथ थाम लिया। पर, तुमने भी मुझे उठाया तो वापस गिराने के लिए। मैं तुम्हारे लिए भले कुछ भी न हूं पर तुम मेरे लिए सब कुछ हो। तुम्हारे लिए मैं जिंदगी का हर दुख सहने को तैयार हूं।''  
 
'मेरी जिंदगी की वजह तुम थे...'
छात्रा ने लिखा कि ''तुम कभी अकेले नहीं रहोगे, मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी। भगवान मेरी कोई विश पूरी नहीं करते हैं, फिर भी मांग रही हूं। तुमे हमेशा खुश रखे। मैं अपनी पूरी कोशिश करने के बाद भी तुम्हारे लायक नहीं बन पाई। इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। मैं जानती हूं, मैं बदसूरत हूं, प्यार के लायक नहीं, लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी। मेरी जिंदगी की वजह तुम थे। मन में काफी विचार आ रहे हैं, कि किस तरह जाऊं कि तकलीफ कम हो, लेकिन इन हड्डियों का असंख्य टुकड़ों में टूट जाना ही जरूरी है। जो मेरे प्यार को चुभनी चाहिए। दुख बस इस बात का है कि आखिरी बार तुम्हें जी भर कर नहीं देख पाई।''

'मम्मी-पापा मुझे माफ करना...'
वहीं, छात्रा ने एक पत्र अपने माता-पिता के लिए लिखा। उसने इस पत्र में लिखा, ''मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं आप दोनों पर भार बनकर रह गई। मेरे दुनिया में आने से आप लोगों को काफी कष्ट सहने पड़े, न चाहकर भी मुझे झेलना पड़ा। आई एम सॉरी... मैं दूसरे बच्चों की तरह नहीं हूं, जिनसे आपने तुलना की। मैंने आपका प्यार पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आप की अपेक्षाएं और महत्वाकांक्षाएं हमेशा बढ़ती गईं। मैं खुद को आपकी नजरों में एक बेटी के रूप में देखना चाहती थी, लेकिन हसरत पूरी नहीं हुई। मैंने प्यार, इच्छाएं, संगीत सब त्याग दिया। पापा ने तो कभी प्यार नहीं किया। मां, आप से उम्मीद थी कि आप समझेंगी, लेकिन सब बेकार। शिक्षकों से भी शिकायत है, जिन्होंने उसे हमेशा लूजर कहा। लिखा कि मेरे मृत शरीर को दूर एक सुनसान जगह पर डाल देना, जहां मैं शांति से सोना चाहती हूं।''

पेपर खराब होने की वजह से बिल्डिंग से कूदी छात्रा
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बीकॉम आनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा ने अर्थशास्त्र का पेपर खराब होने पर आईबीएम विभाग की बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। वो अस्पताल में भर्ती है। हैलट के डॉक्टरों के अनुसार, उसका एक्सरे और एमआरआई कराया गया है। फिलहाल हालत स्थिर है। वहीं, छात्रा की मां का कहना है कि बेटी की 10 से 1 बजे तक परीक्षा थी। शुक्रवार को ही उसका आखिरी पेपर था। गुरुवार को उसका अर्थशास्त्र का पेपर खराब हो गया था, जिसके कारण वह काफी अवसाद में थी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय से सूचना पर वह हैलट पहुंची। बताया गया कि दोपहर 12 बजे लगभग जब हादसा हुआ तो ज्यादातर छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा एक बजे खत्म होनी थी लेकिन जो छात्र-छात्राएं अपना काम पूरा कर चुके थे वह उत्तर पुस्तिका जमा कर जा रहे थे। छात्रा ने भी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कराई और परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गई। प्रथम तल उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर शिक्षक और छात्र-छात्राएं बाहर निकल आए। उसे प्रथम तल की रेलिंग के नीचे गिरा देखा गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static