‘मोबाइल चलाना भूल गया, अब किसी से उम्मीद नहीं…’ 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान का छलक पड़ा दर्द

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:03 AM (IST)

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने लगभग दो साल बाद जेल से रिहा होने के बाद पहली बार खुलकर मीडिया से बातचीत की। रिहाई के बाद एक चैनल को दिए गए विशेष इंटरव्यू में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और अखिलेश यादव से नाराजगी, आई लव मोहम्मद विवाद, तथा राजनीतिक मुकदमों जैसे तमाम मुद्दों पर साफगोई से बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अखिलेश यादव से नाराज़ हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "आग ना लगाएं।" यह जवाब भले ही सीधा न हो, लेकिन उनके भीतर की टीस को छुपा नहीं सका।

मोबाइल चलाना तक भूल चुके आजम
आजम खान ने बताया कि जेल में रहते हुए उन्होंने मोबाइल चलाना तक भूल गए। बोले, "मुझे दुनिया में एक ही नंबर याद था, वो था मेरी बीवी का। वो भी अब याद नहीं।" जब पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव या किसी बड़े नेता से संपर्क हुआ, तो आजम ने कहा, "मेरे पास मोबाइल ही नहीं है। मैं इतना बड़ा आदमी नहीं हूं।"

राजनीतिक कार्रवाई का शिकार?
मुकदमों पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम ने कहा, "इन मामलों ने मुझे देश भर में पहचान दिला दी। जो लोग मुझे नहीं जानते थे, अब वो भी जान गए हैं।" आजम को उम्मीद है कि अदालत से इंसाफ मिलेगा और शायद मुकदमे वापस लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

बिना उम्मीद के जिए 5 साल
पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर आजम ने कहा, "5 बरस से एक छोटी सी कोठरी में रहा, इंतज़ार करना भूल गया। अब किसी से उम्मीद नहीं।"

बसपा में जाने की बात पर तीखी प्रतिक्रिया
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बसपा में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने दो टूक कहा, "मैं बेवकूफ नहीं हूं।"

2027 में सरकार?
आगामी चुनावों पर बात करते हुए आजम बोले, "कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन हमारी नेक ख्वाहिशें हैं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से जितनी मोहब्बत थी, उतनी अब भी है।"

I Love Mohammad विवाद पर बोले - I Follow Mohammad
जब लखनऊ में हुए "I Love Mohammad" विवाद पर उनकी राय मांगी गई, तो आजम ने कहा, "I Follow Mohammad" — यानी मैं मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static