फतेहपुर के DIOS को मिली धमकी- ''4 लोगों से कहकर जान से मरवा दूंगा!'', अब SP से शिकायत कर की ये मांग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_29_268343073fatehpurthreat.jpg)
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को एक गुमनाम पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पत्र के मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी विभाग के ही एक लिपिक के द्वारा दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
5 फरवरी को डीआईओएस कार्यालय में डाक के माध्यम से एक पत्र आया। इस पत्र में उस लिपिक का जिक्र किया गया है, जिसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई थी। पत्र में धमकी दी गई है कि उक्त लिपिक का वेतन रोका जाएगा और वह डीआईओएस का ट्रांसफर भी करवा देगा। इसके अलावा, पत्र में यह भी कहा गया है कि वह चार लोगों से कहकर डीआईओएस को जान से मरवा देगा।
डीआईओएस की कार्रवाई
डीआईओएस राकेश कुमार ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए एसपी से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह धमकी विभाग के एक लिपिक की साजिश हो सकती है। पत्र मिलने के बाद डीआईओएस ने संबंधित लिपिक से पूछताछ की, लेकिन लिपिक ने सभी आरोपों को निराधार बताया।
पुलिस की कार्रवाई
डीआईओएस ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल विभाग के लिए चिंता का विषय है बल्कि यह कर्मचारियों के बीच आपसी तनाव और अनुशासन की स्थिति को भी दर्शाता है। अब सभी की नजर पुलिस की जांच पर है कि वह इस मामले में क्या कदम उठाती है।