वर्दी फाड़ दूंगा...नशे में धुत करणी सेना नेता ने दी धमकी, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 01:36 PM (IST)

मुरादाबाद: सांसद इकरा हसन को निकाह का प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता एक बार फिर सुर्खियों में है। अब उसने पुलिसकर्मियों को धमकी दे दी है। जिसकी वजह से वो बुरी तरह फंस गया। उसने पुलिस वालों को धमकी दी और वर्दी फाड़ने की कोशिश और पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ते हुए अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। 

अब जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद पुलिस को रात 3 बजे एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार का शीशा खुला था। कार में से शराब की तेज गंध बाहर तक आ रही थी। कार में करणी सेना उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा और उसके दोस्त थे। वो नशे में धुत था। जब पुलिसकर्मी उसके पास गए और सामान्य पूछताछ शुरू की तो नेता भड़क गया। उसके पुलिसकर्मियों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि योगेंद्र राणा भड़क उठा। उसने वर्दी फाड़ने की कोशिश और पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ते हुए अभद्रता की। उसके दोस्त अंश ने भी पुलिस टीम के साथ गंदा व्यवहार किया। 

पुलिस ने क्या कहा? 
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि देर रात मझोला क्षेत्र में कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश करने पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए है। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static