‘पूरी तरह से खत्म कर दूंगी’, भयानक मोड़ पर पहुंचा चंद्रशेखर और रोहिणी का विवाद !
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 05:01 PM (IST)
यूपी डेस्क: नगीना सांसद चंद्रशेखर और रोहिणी घावरी का विवाद थमने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल यहां तक पहुंच गया है कि चंद्रशेखर की कथित एक्स गर्लफ्रेंड रोहिणी ने चंद्रशेखर को जानी दुश्मन बोलते हुए पूरे तरीके से खत्म करने की धमकी तक दे डाली है।
दरअसल नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर और रोहिणी घावरी के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है कभी चंद्रशेखर की खास माने जाने वाली पीएचडी स्कॉलर रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गंभीर आरोप लगाने के बाद से रोहिणी लगातार नगीना सांसद पर हमलावर है और अब एक बार उनके एक्स पर किए गए पोस्टस ने सुर्खियां बटोरी है।
ताजा ताजा पोस्टस में रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनके मां-बाप को जेल भिजवाने की धमकी दी रोहिणी ने चंद्रशेखर को धोखेबाज, एहसान फरामोश आदमी बताया। ‘रोहिणी ने एक्स पर लिखा. ‘धोखेबाज़ एहसान फ़रामोश आदमी.जिन मां बाप ने इतना प्यार सम्मान दिया जिस मां के हाथ की रोटी खायी तूने अब उनको जेल भेजने की धमकी दे रहा है.तेरी दुश्मन थी नहीं लेकिन अब जानी दुश्मन बन गई हूं. अब तुझे पूरी तरह से खत्म करूंगी तू देख बस अब.जब बात मां बाप पर आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते है। आ रही हूं इंडिया वापस तू वेट कर मेरा अब’
‘मेरे मम्मी पापा मेरे भगवान है उन्हें थोड़ी भी तकलीफ़ पहुँचाने की कोशिश भी मत करना वरना इंडिया आकर अपनी ताक़त दिखाऊँगी. मैं तुझे समझा अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे !! तेरी लड़ाई मुझ से है ना मुझ से लड़, पूरे देश में मेरे ख़िलाफ़ FIR करा मेरी हत्या करा दे जो करना है कर पर मेरे परिवार को बीच में मत ला समझा. आज उनकी ख़ुशी उनके अच्छे जीवन के लिए मैं यहाँ कमा रही हूँ, उनसे दूर हूँ मेरे परिवार ने बहुत दुख देखे है तेरे जैसे दलाली के पैसे पर नहीं पलते हम . मैंने हमेशा तेरे माँ बाप का सम्मान किया है आज तक उन्हें कुछ नहीं कहा तो तू भी इस बात का ध्यान रख’।
बता दें कि, रोहिणी घावरी जो कि फिलहाल स्विजरलैंड में है...कापी समय से चंद्रशेखर पर आरोप लगा रही है,,एक महीने पहले भी रोहिणी ने एक कथित ऑडियो सार्वजनिक किया था,,जिसमें उन्होंने दावा किया किया कि,,सांसद चंद्रशेखर ने बहन मायावती और कांशीराम के बारे में आपत्तिजनक बातें की,,,बहरहाल,आख़िर में इतना साफ़ दिख रहा है कि ये मामला अब सिर्फ़ आरोपों तक सीमित नहीं है. बल्कि एक कड़वी जंग का रूप ले चुका है. रोहिणी घावरी की धमकियों और तीखे आरोपों ने विवाद को और भड़का दिया है. वहीं सांसद चंद्रशेखर की तरफ़ से अभी तक रोहिणी के पोस्ट पर कोई जवाब नहीं आया है।

