मूर्ति विसर्जन हादसा; उटंगन नदी में डूबे 13 लोग, अब तक तीन की मौत...परिजनों की चीखें चीर रहीं कलेजा

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:15 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को उटंगन नदी में डूबे लोगों की तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने कमान संभाल ली है। घटना के अगले दिन शुक्रवार सुबह से लापता लोगों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि नदी से अब तक चार लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें गगन, ओमपाल और मनोज की मौत हो चुकी है। जबकि विष्णु का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जानिए कैसे हुआ हादसा 
बता दें कि दो अक्टूबर की दोपहर को मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 लोग उटंगन नदी में डूब गए थे उसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी कैंप किये हुए हैं। आगरा से लेकर लखनऊ तक अधिकारी पल पल की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक खुशियांपुर गांव के रहने वाले लोगों का एक समूह उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गया हुआ था। विसर्जन के दौरान ही कुछ लोग पानी में बह गए और उनको बचाने की कोशिश में 13 लोग डूब गये। 

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी 
मूर्ति विसर्जन के लिए उटंगन नदी के किनारे एक स्थान चिह्नित किया गया था, लेकिन गांव वालों ने चिह्नित स्थान पर विसर्जन नहीं किया। हादसे के स्थानीय गोताखोर लगाए गए उसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर भी लगाए गए हैं। कई मोटरबोट के साथ रेस्क्यू टीम उटंगन नदी में जुटी हुईं हैं। जब तक सभी लोगों को बरामद नहीं कर लिया जाता तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहेगा। 

हादसे में सीएम योगी ने जताया दुख 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static