''महाकुंभ मेले में अगर धर्मांतरण हुआ तो...'' मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:26 PM (IST)

बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने महाकुंभ 2025 को लेकर बात की है। रजवी ने कहा कि महाकुंभ मेले में धर्मांतरण कार्यक्रम कराने की खबरें सामने आ रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो देश-प्रदेश में तनाव फैल सकता है। उन्होंने सीएम योगी से मांग की कि इस तरह के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

मौलाना ने की सीएम योगी से ये मांग 
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि ''जानकारी मिली है कि महाकुंभ मेले में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। अब ऐसे में कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आएगा। इससे देश व प्रदेशभर में तनाव फैलने की संभावना है।'' उन्होंने आगे लिखा कि ''इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला एक धार्मिक कार्यक्रम है। वो अच्छे और अमन शांति के साथ संपन्न हो। मौलाना ने यह भी कहा कि यहां से जो पैगाम जाए वो समाज को जोड़ने वाला हो, न की समाज को तोड़ने वाला।''

''इन कार्यक्रम पर फौरी तौर पर लगाई जाए रोक''  
मौलाना रजवी ने कहा कि ''अगर महाकुंभ मेले में सैकड़ों मुसलमानों को धर्मांतरण कराया गया तो कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले मुस्लिम संगठनों और ईसाई मिशनरी को काफी फायदा पहुंचेगा। उनको कहने का भरपूर मौका मिल जाएगा। इसलिए कुंभ मेले में धर्मांतरण कार्यक्रम पर फौरी तौर पर रोक लगाई जाए ताकि देश में जो संस्थाएं या व्यक्ति धर्मांतरण का खामोशी से कार्य करते हैं उनके हौसले पस्त हों।'' बता दें कि महाकुम्भ-2025, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हो कर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ इसका समापन होगा। मेले के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। महाकुम्भ का इंतजार न केवल साधु-संन्यासी, कल्पवासी, श्रद्धालु बल्कि प्रयागराजवासी भी बेसब्री से कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static