कुंदरकी,कटेहरी जीत सकते हैं तो कोई भी चुनाव जीता जा सकता है: CM योगी

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 10:03 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या के अपने संक्षिप्त दौरे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कुंदरकी और कटेहरी उपचुनाव में मिली जीत दर्शाती है कि जनहित के कार्य को प्राथमिकता देने वाली भाजपा मिल्कीपुर समेत कोई भी चुनाव जीतने में सक्षम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। यहां वे श्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के करने के बाद धार्मिक अनुष्ठान पंच नारायण महायज्ञ में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री सरयू अतिथि भवन में लगभग डेढ़ घंटे तक अयोध्या के विकास और मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ ही महाकुंभ और श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर गहन विचार विमर्श किया।

योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ठंड में किसी तरह की असुविधा न हो और समय रहते समुचित व्यवस्था की जाए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस वर्ष 25 नवंबर को अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति दी थी, जिससे इस सीट पर उपचुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया। मिल्कीपुर को छोड़कर राज्य की नौ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) ने सात सीट पर जीत हासिल की थी जबकि सपा सिर्फ दो सीट पर कब्जा जमा पाई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static