गंगा मां बुलाएंगी तो जरुर लगाने जाऊंगा संगम में डुबकी: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 11:24 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि गंगा मां के बुलावे पर वह जरुर संगम स्नान को जाएंगे। हरिद्वार में अपने दिवंगत चाचा के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर उन्होने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। उन्होने यही गंगा आगे प्रयागराज जाती है। उन्होने कहा कि महाकुंभ हजारो साल से चली आ रही सनातन परंपरा का हिस्सा है जहां सभी संत महात्माओं और साधुओं के दर्शन सुलभ होते हैं।

अखिलेश ने महाकुंभ की तैयारियों को बताया नाकाफी 
महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा मां जब उन्हे बुलायेगी वह संगम में डुबकी लगाने जरुर जायेंगे। महाकुंभ की तैयारियों को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि गंगा इतने आधुनिक संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी और दूर करेगी।

श्रद्धालुओं में उत्साह, लगा रहे गंगा में डुबकी  
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ का आज चौथा दिन है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है और वह संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। श्रद्धालुओं में से प्रत्येक ने स्नान घाट पर औसतन 45 मिनट बिताए। रेडियो फ्रिक्वेंसी रिस्ट बैंड के जरिये जुटाए गए डाटा से यह खुलासा हुआ। इसके अलावा आरएफ रिस्ट बैंड से जुटाए गए डाटा का उपयोग मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या की गिनती में भी काम आई। वहीं, महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या पता लगाने के लिए इस बार तीन तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें से एक आरएफ रिस्ट बैंड डाटा एनालिसिस भी है। इसमें श्रद्धालुओं को अपनी कलाई में एक रिस्ट बैंड बांधने के लिए दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static