''मुसलमानों को मैं कुंभ ले जाऊंगा'', सपा विधायक ने कहा- मां गंगा सबकी हैं, कुंभ नहाकर आदमी मरेगा क्या?
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 04:10 PM (IST)
प्रयागराज: महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक हिंदू संगठन औऱ कई संगठन के तरफ से महाकुंभ में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। अब वहीं, गाजीपुर से सपा विधायक ने कहा है कि मुसलमान अगर कुंभ जाना चाहते हैं तो उन्हें मैं लेकर जाऊंगा। क्योंकि मां गंगा सबकी हैं। ये लोग कह रहे हैं कि कुंभ नहाओ। इतनी ठंड पड़ रही है। कुंभ नहाकर आदमी मरेगा क्या? पानी खराब है। व्यवस्था खराब है।
इतना ही नहीं इसके साथ ही जमानिया से सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने यह भी कहा कि कुंभ में सिर्फ पैसा लुटाया जा रहा। मैं तो यही कहूंगा कि यह जालिम हुकूमत है। शनिवार को जमानिया से विधायक ओम प्रकाश सिंह जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कुंभ में मुसलमानों के बैन की मांग के सवाल पर ये बातें कहीं।
यह भी पढ़ें- 'वक्फ की जमीन पर हो रहा महाकुंभ', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- मुस्लिमों ने बड़ा दिल दिखाया
यह भी पढ़ें- 11वीं का छात्र रच रहा था नई साजिश, महाकुंभ में ब्लास्ट करने की दी थी धमकी... कहा था-1000 हिंदुओं को मारेंगे