नोएडा में अखिलेश बोले- ‘सपा की सरकार बनी तो 3 महीने के अंदर कराएंगे जाति आधारित जनगणना’

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 04:53 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार (Government) बनने पर जाति आधारित जनगणना (Caste based census) कराई जाएगी। उन्होंने यहां सेक्टर-63 स्थित हजरतपुर-वाजितपुर गांव में पार्टी नेता दिवंगत राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की प्रतिमा का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें- UP की जेलों में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, अधिकारी भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

PunjabKesari
सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है। अखिलेश ने कहा, ‘‘हमें उनके (भाजपा) बहकावे में नहीं आना है। वर्तमान शासन काल में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है। भ्रष्टाचार बेलगाम है। किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देती है, लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती। अखिलेश ने कहा कि बिना जातिगत जनगणना के भाजपा का यह नारा अधूरा है।

यह भी पढ़ें- कल नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देंगे CM योगी, आज जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष का हंगामा

PunjabKesari
अखिलेश ने कहा कि, ‘‘जब बिहार में जाति आधारित जनगणना हो सकती है तो उप्र में क्यों नहीं हो सकती। यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराएंगे।’’ उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा ने दुबारा सरकार बना ली, पर न तो उसकी राजनीतिक विश्वसनीयता रह गई है और न ही वित्तीय विश्वसनीयता रह गई है क्योंकि सरकार वादे पूरे नहीं कर पा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static