कृषि मंत्री का बड़ा बयान, कहा- गन्ना पेराई सत्र से पहले एक भी रुपया बकाया रहा तो मिल में लगा दूंगा ताला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 07:39 PM (IST)

बागपत: कृषि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एक दिवसीय दौरे पर बागत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गन्ना किसानों के मुद्दे पर वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अब पांच साल में एक लाख इक्यासी हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किसानों के खाते  में भेज दिया है। उन्होंने चीनी मिलों को नसीहत देते हुए कहा कि गन्ना पेराई से सत्र से पहले एक भी रुपया बकाया रहा तो मिल में ताला लगा देंगे। कृषि मंत्री ने बजाज समूह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बजाज किसकी गलती सब जानते है मैं भी जनता हूँ और मजबूरी में मुझे भी बजाज को ढोना पड़ रहा है।

नारायण ने कहा कि एक अंग्रेज ककेक्टर ने अपनी किताब में लिखा था कि मेरठ, मुजफर नगर, बागपत के लोगो से युद्ध नही करना बल्कि समझौता करना। उन्होंने कहा कि जब किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत पर बुरा समय आता था तो मैंने वो पुस्तक तत्कालीन मुख्यमंत्री को पढ़ाई थी और सरकारी कार्रवाई उसी रात थम गई थी। उन्होंने इस दौरान किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। उनहोंने कहा कि  चौधरी चरण सिंह के पहले किसानों की कोई बात नहीं करता था आज किसानों की हर मंच से बात शुरु होती है और किसानों की बात पर खम्म होती है। मंत्री ने कहा कि हम सब कि जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके मिशन को आगे बढ़ाए लेकिन कुछ लोग भटक गए है यह उनकी हमरी गलती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static