सत्ता में आये तो किसान नौजवान को दिलायेंगे उनका हक: अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 08:18 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टीकी सरकार बनने पर किसानों को उनका हक मिलेगा और नौजवानों के लिए रोटी-रोजगार की व्यवस्था होगी। यादव ने शुक्रवार को गाजीपुर के किसानों, नौजवानों तथा बड़ी संख्या में एकत्र सपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुये कहा कि देश में किसान आंदोलित है। किसान को जो लाभप्रद लागत मूल्य मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। किसान की आय दुगनी करने का वादा, खोखला वादा ही रहा। भाजपा किसान विरोधी है, वे खेती के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। किसान की मेड़ तोड़ने की साजिश हो रही है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने जो कानून पास किया है उससे छोटी जोत वाले किसानों का भला नहीं होगा। उनको बाजार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। उनकी मदद करना सत्तारूढ़ सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा खुले बाजार में व्यापारी किसान की फसल ले लेंगे, वे मुनाफा नहीं देंगे। किसान का भला डा राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव की नीतियों से ही होगा। समाजवादी सरकार में जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन रहा था तब उससे गाजीपुर, बलिया को भी जोड़ा जाना था। समाजवादी सरकार गाजीपुर को लखनऊ, नोएडा, दिल्ली तक सीधे जोड़ने के लिए सड़क बना रही थी। श्री यादव ने कहा कि गाजीपुर से उनका पुराना रिश्ता है। जनता का समर्थन जुटाने में हमेशा पूर्वांचल ने ही अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी समाजवादी साथियों को पाटर्ी साहित्य, आव्हान और अगस्त क्रांति गांव-गांव, घर-घर, पहुँचाने के लिए बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static