अगर आपका भी है बिजली बिल बकाया, तो हो जाए अलर्ट; आज से घर-घर जाएंगी टीमें, काट दी जाएगी बिजली

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:28 AM (IST)

UP News: बिजली विभाग अब बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। वर्टिकल सिस्टम के तहत उपकेंद्रों पर कई जगहों पर कटे कनेक्शन को चोरी-छिपे जोड़कर बिजली चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे रोकने के लिए कलेक्शन टीम ने 2.25 लाख बकायेदारों से करीब 75 करोड़ रुपये की वसूली का पहला बड़ा लक्ष्य तय किया है।

कौन आएगा कार्रवाई की जद में?
जिन उपभोक्ताओं पर 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा का बिल बकाया है। वे उपभोक्ता जिन्होंने पिछले 6 महीने से बिल नहीं भरा है। सोमवार से कलेक्शन टीम ऐसे उपभोक्ताओं के घर और दुकानों पर जाएगी। टीम बकाया बिल थमाकर तय समय में राशि जमा करने का अल्टीमेटम देगी। समय पर बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। कटा कनेक्शन बिना बिल भरे दोबारा जोड़ने पर उपकेंद्र के संविदा कर्मियों की नौकरी तक जा सकती है। विभाग कटे कनेक्शनों पर भी कड़ी निगरानी रखेगा।

अमौसी जोन में सबसे ज्यादा बकायेदार
अमौसी जोन में सबसे अधिक 1.50 लाख उपभोक्ता बकायेदार हैं। इनमें 1.10 लाख लोग पिछले 6 महीने से एक भी बिल जमा नहीं कर रहे, जबकि बिजली लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। ये उपभोक्ता निगोंहा, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, उतरेटिया, सरोजनीनगर, बंथरा, काकोरी, मलिहाबाद आदि क्षेत्रों के हैं।

3 लाख का बिल, फिर भी जल रही है बिजली
फतेहगंज के रहने वाले बी. लाल पर 3 लाख रुपये का बकाया है, लेकिन उनके घर की बिजली अभी भी चालू है। जांच में पता चला कि उपकेंद्र के कुछ संविदा कर्मचारी उनके कनेक्शन को रिकॉर्ड में ‘कटा हुआ’ दिखाकर गुपचुप बिजली चालू रखे हुए हैं। जोन-वार 50 हजार से ज्यादा के बकायेदार है- अमौसी में 9821, जानकीपुरम में 2925, गोमतीनगर में 1576, लखनऊ मध्य में 1183 है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static