बदायूं में नाबालिगों का सनसनीखेज कांड: 20 वर्षीय युवक को बिजली के खंभे से बांधकर जिंदा जलाया, परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:59 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मुस्तफाबाद नई बस्ती इलाके में तीन नाबालिग लड़कों ने 20 वर्षीय युवक महबूब को बिजली के खंभे से बांधकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर इस्लामनगर थाना क्षेत्र में हुई, जब महबूब जुमे की नमाज अदा करके घर लौट रहा था।

जानिए, पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने महबूब को रोका, रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की वजह से रस्सी जल गई, जिससे महबूब खुद को छुड़ाकर घर तक पहुंचा, लेकिन वह 70% से अधिक जल चुका था। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुराना विवाद शक के रूप में
पुलिस की जांच में सामने आया कि महबूब और आरोपियों के बीच गुरुवार को मस्जिद में झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हमला किया गया माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदयेश कुमार कठेरिया ने बताया कि अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली थी। उन्होंने यह भी बताया कि CCTV फुटेज में महबूब खुद पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदते दिखा, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हमला सुनियोजित था या कोई अन्य वजह थी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static