सुर्खियों में रहे IIT बाबा गांजा के साथ गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहर पुलिस कर सकती है कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 06:05 PM (IST)

लखनऊ: महाकुंभ 2025 ​के दौरान सुर्खियों में आए IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उन्हें जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से गांजा भी बरामद हुआ है, जिसके चलते उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया जयपुर के शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा ने IIT बाबा को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि ये(IIT बाबा) आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने(IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है। उन्होंने कहा कि गांजा पीना और रखना अपराध है। NDPS एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर वह जब्त किया गया और मौके पर उन्हें(IIT बाबा) गिरफ्तार किया गया। क्योंकि गांजा काफी कम मात्रा में पाया गया था तो उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।  तहकीकात में जब भी जरूरत पड़ेगी तो वापस उन्हें हाजिर होना पड़ेगा।

गौरतबल है कि 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला से मशहूर हुए IIT ने बयान दिया था कि चाहे जितना एड़ी-चोटी का जोर लगा ले, लेकिन इंडिया नहीं जीतेगा। इसके बाद भी भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static